Sunday, 1 December 2024

रसोईघर का तवा-

*रसोईघर का तवा-*
आप ध्यान से विचार करेंगे तो आप देखेंगे कि आपकी रसोईघर में ही आपकी किस्मत के राज़ छुपे हुवे हैं। घर की वृद्ध महिलाएं आज भी इन बातों का विशेष ध्यान रखती हैं। रसोई का तवा भी घर के वास्तु में विशेष स्थान रखता है। जानिये इस बारे में, और अपनाईये भी-
1. तवा हमेशा छुपा कर रखें, ताकि इस पर बाहरी व्यक्ति की नजर न पडे़, इसे अशुभ माना जाता है।
2. तवा हमेशा साफ-सुथरा रखें, ये अन्नपूर्णा का ही एक सदस्य है। 
3. तवा कभी भी उल्टा न रखें अन्यथा आपके घर में अचानक होने वाली अशुभ घटनाओं में वृद्धि हो सकती है।
4. गर्म तवे पर कभी भी पानी न डालें, क्योंकि इससें निकलने वाली आवाज़ जीवन में परेशानियां लाती है और घर की शादियों में मूसलाधार बारिश होती है।
5. तवे पर पहली रोटी बनाने से पहले, तवे पर थोड़ा नमक छिडकें, इससे कभी भी अन्न व धन की कमीं नहीं रहेगी।
6. पहली रोटी 2-3 इंच व्यास से अधिक न बनायें और उसे ऐसे स्थान पर रखें कि उसे आसानी से चींटियां या पक्षी खा सकें।
7. दूसरी रोटी हमेशा गाय को बनाकर खिलायें तो आपके घर-परिवार पर सदैव एक अदृश्य आशीर्वाद की छाया पड़ती रहेगी।
 Acharya Shalini Malhotra