Monday, 8 May 2017

नरसिंह जयन्ती

नरसिंह जयन्ती
🍂🍂🍂
09 may 2017
इस वर्ष 2017 में यह जयन्ती 9 मई  को मनाई जाएगी.
वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को नृसिंह जयंती के रूप में मनाया जाता है. भगवान श्री नृसिंह शक्ति तथा पराक्रम के प्रमुख देवता हैं, पौराणिक मान्यता एवं धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इसी तिथि को भगवान विष्णु ने नृसिंह अवतार लेकर दैत्यों के राजा हिरण्यकशिपु का वध किया था.
www.astroshaliini.com
हिन्दू पंचांग के अनुसार नरसिंह जयंती का व्रत वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को किया जाता है. पुराणों में वर्णित कथाओं के अनुसार इसी पावन दिवस को भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए भगवान विष्णु ने नृसिंह रूप में अवतार लिया तथा दैत्यों का अंत कर धर्म कि रक्षा की. अत: इस कारणवश यह दिन भगवान नृसिंह के जयंती रूप में बड़े ही धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ संपूर्ण भारत वर्ष में मनाया जाता है.

कैसे करे पूजा
🍃🍃🍃🍃🍃
www.astroshaliini.com

सुबह उठकर घर की साफ सफाई करे फिर
तिल
गूमूत्र
मिटटी
आँवले  का चूर्ण  इन सब को मिलकर शरीर पर रगडे और फिर स्नान करे ।

नर सिंह भगव।न के आगे
🍁घी का दीपक जलाये
🍁व्रत रख सकते है तो रखें
🍁मंत्र का जाप करे
🍁जल और फल खाकर व्रत करे
🍁मध्य रात्रि को मंत्र को जपने का विशेष महत्व है ।
🍁अगले दिन व्रत को अन्न वस्त्र दान कर के खोले  ।
www.astroshaliini.com

नरसिंह मंत्र । Narasimha Mantra
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

ॐ उग्रं वीरं महाविष्णुं ज्वलन्तं सर्वतोमुखम् I
नृसिंहं भीषणं भद्रं मृत्यु मृत्युं नमाम्यहम् II
ॐ नृम नृम नृम नर सिंहाय नमः ।

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
इन मंत्रों का जाप करने से समस्त दुखों का निवारण होता है तथा भगवान नृसिंह की कृपा प्राप्त होती है.।
www.astroshaliini.com

इस दिन कर्ज  से मुक्ति के विशेष उपाय करे :
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

🌹तीन दीपक जलाये  घी के ।
🌹लाल  फूल अर्पित करे ।
🌹उतने    फूल अर्पित करे जितनी आपकी उम्र है  है । फूल नही  तो पंखुडियां अर्पित करे ।
🌹और फिर लक्ष्मी नरसिंह स्त्रोत का पाठ करे और प्राथना  करे की कर्जे  से मुक्ति मिल जाये ।
🌹ये प्रयोग यदि मध्य रात्रि किय जाये तो ज्यादा फायदा है ।
ASTRO SHALIINI

No comments:

Post a Comment