Thursday, 16 August 2018

बुधवार को विघ्नहर्ता गणेश जी की आराधना

🍀🍁🍀🍁🍀🍁🍀🍁🍀🍁🍀🍁🍀🍁🍀🍁🍀🍁 बुधवार को विघ्नहर्ता गणेश जी की आराधना परम सुखदायी है, इनकी कृपा से कार्यो में श्रेष्ठ सफलता मिलती है| बुधवार को गणपति जी को घी, गुड़ चढ़ाकर उस गाय को खिला दे ऐसा लगातार 11 बुधवार तक करने से सोचे हुए कार्य पूर्ण होते है|
🌷💐🌷💐🌷💐🌷💐🌷💐🌷💐🌷💐🌷🌷💐🌷💐
बुधवार को गणेशजी के मंदिर में घर के बने लड्डू और दूर्वा चढ़ाने से तरक्की के अवसर मिलते हैं ।
🌺🌻🌻🌺🌻🌺🌻🌺🌻🌻🌺🌻🌺🌻🌻🌺🌻🌺
अगर आपको छोटी-छोटी बातों पर क्रोध आता है तो इसके लिए आप लंबोदर गणपति को लाल रंग का पुष्प (जैसे गुलाब, गुड़हल आदि) चढ़ाएं। क्रोध दूर हो जाएगा।

आचार्य शालिनी मल्होत्रा
9910057645

No comments:

Post a Comment