Sunday, 20 February 2022

कोई काम न बन रहा हो

लाल क‍िताब के अनुसार

 अगर कोई काम न बन रहा हो तो सूरजमुखी के फूल का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए।

 इसके ल‍िए सबसे पहले सूरजमुखी के फूल का रस ले लें। 

इसके बाद उसमें लाल चंदन मिलाकर चांदी के पतरा पर चमेली की कलम से अपना नाम लिखकर उसे लाल कपड़े में बांधकर अपनी पर्स में रख लें। 

मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से सारे कार्य पूर्ण हो जाते हैं। ब‍िगड़ते कार्य बनने लगते हैं।

No comments:

Post a Comment