Tuesday, 24 October 2023

कार्तिक मास में दीपदान से करें ग्रहों को प्रसन्न

कार्तिक मास में दीपदान से करें ग्रहों को प्रसन्न

सूर्य: सूर्य ग्रह को प्रसन्न करने के लिए हर रविवार तथा सप्तमी तिथि को तांबे का दीपक जलाए सरसों के तेल का प्रयोग करें। 

चंद्र: चंद्र ग्रह को प्रसन्न करने के लिए हर सोमवार चांदी का दीपक जलाएं । घी का प्रयोग करें। 

मंगल: मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए तांबे का दीपक जलाना चाहिए। इसके अतिरिक्त चुकंदर को दीपक के आकार में बनाकर उसमें घी, बत्ती डालकर जलाने से मंगल ग्रह शांत होता है। 

बुध: बुध ग्रह पूजन के लिए मिट्टी का दीपक जलाना चाहिए। घी का प्रयोग करें। 

गुरु: गुरु ग्रह को प्रसन्न करने के लिए पीतल का दीपक जलाना चाहिए (सोने का दीपक भी जला सकते हैं) । गाय घी का प्रयोग करें।

शुक्र: शुक्र ग्रह को प्रसन्न करने के लिए चावल के आटे का दीपक तथा नारियल के सख्त छिलके में शुद्ध घी व बत्ती डालकर दीप जलाना अत्यंत कल्याणकारी होता है। इससे शुक्र ग्रह की पूर्ण कृपा प्राप्त होती है। 

शनि: शनि ग्रह की शांति के लिए लोहे का दीपक प्रज्ज्वलित किया जाता है। तिल के तेल का प्रयोग करें।

राहु-केतु: राहु के लिए लोहे तथा केतु के लिए मिश्रित धातु का दिया जलाना चाहिए। अलसी के तेल का प्रयोग करें।

No comments:

Post a Comment