Thursday, 30 June 2016

people who misguides other (astrological reason)

Many people have dual personality. They have different thoughts in mind and they work in another way. They are conspirator. Those who have side effects of Jupiter or Rahu they are conspirator and does not believe in relations. They misguide you to satisfy their needs. They may destroy your life, relationship, job and business.

If there are spots on mountain of Moon then you may have such people who are conspirator. If line cut the Sun line then also you are in touch with conspirator. Also if such line passes below the heart line then also you have conspirator in your life.

Your health, money and business affects with these. If mind line becomes dark and life line goes down then you have to be careful. You have side effects of conspirator.

You have to wear 5-6 carats coral or Turquoise in copper pendant in throat on Tuesday. You have to do “Om Ham Hanumataye Namah” 108 times. If coral does not support you then also you have to wear it from 1 month to 43 days. You have to flow blue or purple color flower in water by memorizing that person who affects you.

When you go to meet this people you can keep mustard seeds in your pocket. You can wear Rakshasutra on right hand. You can wear it on Thursday or Monday.

Wednesday, 29 June 2016

Crystal to overcome fear

Crystals to overcome fear are :
Sodalite or Orange Calcite. Basically, fears are related to Root Chakra,  Solar Plexus or Heart Chakra. You can also heal these chakras to overcome your fears and phobias with respective crystals.

VAASTU TIP

Vaastu Tip : By placing a pair of white horses on the floor in the North West zone of your building removes any obstacles related to financial or money matters.

www.astroshaliini.com

Yogini ekadashi

योगिनी एकादशी पर  करे :
=================
30जून को योगिनी एकादशी है।

आषाढ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन योगिनी एकादशी व्रत का विधान है। इस शुभ दिन  पर विष्णु भगवान जी की पूजा उपासना की जाती है।
इस दिन विष्णु भगवन जी योग मुद्रा मे जाते है । पाप का  प्रायश्चित करने के लिये इस दिन का व्रत करना चहिये। सच्चे  मन से माफी माँगी जाये तो सभी पाप माफ हो जाते है । इस एकादशी के दिन पीपल के पेड की पूजा करने का भी विशेष महत्व होता है।
www.astroshaliini.com
इस एकादशी का महत्व तीनों लोकों में प्रसिद्ध है। इस व्रत को करने से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं तथा मुक्ति प्राप्त होती है।

#स्नान करके सूर्या को जल चढ़ाये ।
#पीले वस्त्र  पहनकर श्री हरि की पूजा आराधना करे ।
#पीले फूल पीले मिटाई अर्पित करे
#तुलसी दल अर्पित करे ।
#विष्णु जी और लक्ष्मी जी के मंत्रों का जाप करे ।
#जल वस्त्र जूते छाता का दान करे
# जल और फल खाकर व्रत करे ।
www.astroshaliini.com
स्वास्थ्य  के लिये
============

कम बोले
क्रोध  ना करे
मौन  रहें
नम शिवाय का जाप करे ।

www.astroshaliini.com
www.astrosaar.com

पापों का नाश हो
===========
व्रत करे ॥
व्रत नही कर सकते तो सात्विक रहें ॥
सुबह शाम गजेन्द्र मोक्ष का पाठ करे ॥
पीपल का पेड़ लगवाये ॥
भग्वद्गीता  का 11 अध्याय  का पाठ करे ॥
अन्न क वस्त्र का दान करे ॥
www.astroshaliini.com
astroshaliini.wordpress.com

Thursday, 23 June 2016

Surya ke upay

सूर्य के उपाय

दान
गाय का दान अगर बछड़े समेत
गुड़, सोना, तांबा और गेहूं
सूर्य से सम्बन्धित रत्न का दान
दान के विषय में शास्त्र कहता है कि दान का फल उत्तम तभी होता है जब यह शुभ समय में सुपात्र को दिया जाए। सूर्य से सम्बन्धित वस्तुओं का दान रविवार के दिन दोपहर में ४० से ५० वर्ष के व्यक्ति को देना चाहिए. सूर्य ग्रह की शांति के लिए रविवार के दिन व्रत करना चाहिए. गाय को गेहुं और गुड़ मिलाकर खिलाना चाहिए. किसी ब्राह्मण अथवा गरीब व्यक्ति को गुड़ का खीर खिलाने से भी सूर्य ग्रह के विपरीत प्रभाव में कमी आती है. अगर आपकी कुण्डली में सूर्य कमज़ोर है तो आपको अपने पिता एवं अन्य बुजुर्गों की सेवा करनी चाहिए इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं. प्रात: उठकर सूर्य नमस्कार करने से भी सूर्य की विपरीत दशा से आपको राहत मिल सकती है.
सूर्य को बली बनाने के लिए व्यक्ति को प्रातःकाल सूर्योदय के समय उठकर लाल पुष्प वाले पौधों एवं वृक्षों को जल से सींचना चाहिए।
रात्रि में ताँबे के पात्र में जल भरकर सिरहाने रख दें तथा दूसरे दिन प्रातःकाल उसे पीना चाहिए।
ताँबे का कड़ा दाहिने हाथ में धारण किया जा सकता है।
लाल गाय को रविवार के दिन दोपहर के समय दोनों हाथों में गेहूँ भरकर खिलाने चाहिए। गेहूँ को जमीन पर नहीं डालना चाहिए।
किसी भी महत्त्वपूर्ण कार्य पर जाते समय घर से मीठी वस्तु खाकर निकलना चाहिए।
हाथ में मोली (कलावा) छः बार लपेटकर बाँधना चाहिए।
लाल चन्दन को घिसकर स्नान के जल में डालना चाहिए।
सूर्य के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु रविवार का दिन, सूर्य के नक्षत्र (कृत्तिका, उत्तरा-फाल्गुनी तथा उत्तराषाढ़ा) तथा सूर्य की होरा में अधिक शुभ होते हैं।
क्या न करें
आपका सूर्य कमज़ोर अथवा नीच का होकर आपको परेशान कर रहा है अथवा किसी कारण सूर्य की दशा सही नहीं चल रही है तो आपको गेहूं और गुड़ का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा आपको इस समय तांबा धारण नहीं करना चाहिए अन्यथा इससे सम्बन्धित क्षेत्र में आपको और भी परेशानी महसूस हो सकती है.

Sunday, 19 June 2016

Vishnu sahastranaam

विष्णु सहस्त्रनाम के द्वारा कष्टों का उपचार
विष्णु सहत्रनाम महाशक्तिशाली स्तोत्र है। विष्णु सहस्त्रनाम के १०८ श्लोकों का पाठ करने से सभी प्रकार के ग्रह दोषों और कष्टों का निराकरण हो कर परम शान्ति प्राप्त होती है।
अश्विनी नक्षत्र से रेवती नक्षत्र तक २७ नक्षत्र होते हैं। प्रत्येक नक्षत्र में चार चरण होते हैं।
इस प्रकार २७ * ४ = १०८ हुए।
अश्विनी नक्षत्र के प्रथम चरण में जन्मे जातक को प्रथम श्लोक का पाठ करना चाहिए।
भरणी नक्षत्र के प्रथम चरण में जन्मे जातक को पंचम श्लोक का पाठ करना चाहिए।
इस प्रकार क्रमशः प्रत्येक व्यक्ति सम्बंधित नक्षत्र शान्ति के लिए पाठ करें।
जिसे अपने नक्षत्र का ज्ञान ना हो, वह सम्पूर्ण विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें।

Kundli dikhane ke liye sampark kre
www.facebook.com/astroshaliini

Thursday, 16 June 2016

ΰ€—ुΰ€‘़ΰ€Ήΰ€²

गुडहल
यह पौधा ज्योतिष में सूर्य और मंगल से संबंध रखता है, लेकिन ज्योतिषीय दृष्टि से वही पौधा उपयोगी है, जिसका फूल लाल रंग का हो। गुडहल का पौधा घर में कहीं भी लगा सकते हैं, परंतु ध्यान रखें कि उसको पर्याप्त धूप मिलना जरूरी है।
पूजन-लाभ
गुडहल का फूल जल में डालकर सूर्य को अघ्र्य देना आंखों, हड्डियों की समस्या और नाम एवं यश प्राप्ति में लाभकारी होता है। मंगल ग्रह की समस्या, संपत्ति की बाधा या कानून संबंधी समस्या हो, तो हनुमान जी को नित्य प्रात: गुडहल का फूल अर्पित करना चाहिए। इस प्रकार विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर हम पर्यावरण को भी बेहतर कर सकते हैं और अपने ग्रहों को भी अपने अनुकूल बना सकते हैं।

Wednesday, 15 June 2016

Meditating with crystals

Meditating with a crystal
Crystals of the quartz family, such as clear quartz, amethyst and rose quartz, are the crystals used most frequently in healing. Amethyst is the “stone of meditation”, creating a state of enhanced spirituality and contentment. Clear quartz represents the clarity of mind that people hope to achieve through meditation. Maintaining a focus on a crystal helps quiet thoughts during meditation. The crystal is held or placed in front of the person on the floor or on a small table. Some people use three similar crystals and position them in an equilateral triangle, forming a charged energy field in which to sit.
Chakra cleansing and revitalisation In crystal bodywork, people place crystals on the chakras as they meditate. Illnesses are treated with certain gems and crystals by laying them on or around the body or even on the meridian points of the body.

It is thought that the positive vibration of gemstones can harmonise the chakras and allow the energy to flow freely. Different stones are thought to be more effective with each chakra, usually associated with the colour of the stones.

Budh ke upay


Budh ke upay

बुध के उपाय

बुध की शांति के लिए स्वर्ण का दान करना चाहिए. हरा वस्त्र, हरी सब्जी, मूंग का दाल एवं हरे रंग के वस्तुओं का दान उत्तम कहा जाता है. हरे रंग की चूड़ी और वस्त्र का दान किन्नरो को देना भी इस ग्रह दशा में श्रेष्ठ होता है. बुध ग्रह से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी ग्रह की पीड़ा में कमी ला सकती है. इन वस्तुओं के दान के लिए ज्योतिषशास्त्र में बुधवार के दिन दोपहर का समय उपयुक्त माना गया है.बुध की दशा में सुधार हेतु बुधवार के दिन व्रत रखना चाहिए. गाय को हरी घास और हरी पत्तियां खिलानी चाहिए. ब्राह्मणों को दूध में पकाकर खीर भोजन करना चाहिए. बुध की दशा में सुधार के लिए विष्णु सहस्रनाम का जाप भी कल्याणकारी कहा गया है. रविवार को छोड़कर अन्य दिन नियमित तुलसी में जल देने से बुध की दशा में सुधार होता है. अनाथों एवं गरीब छात्रों की सहायता करने से बुध ग्रह से पीड़ित व्यक्तियों को लाभ मिलता है. मौसी, बहन, चाची बेटी के प्रति अच्छा व्यवहार बुध ग्रह की दशा से पीड़ित व्यक्ति के लिए कल्याणकारी होता है. अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा निरन्तर उसकी देखभाल करनी चाहिए। बुधवार के दिन तुलसी पत्र का सेवन करना चाहिए। बुधवार के दिन हरे रंग की चूड़ियाँ हिजड़े को दान करनी चाहिए। हरी सब्जियाँ एवं हरा चारा गाय को खिलाना चाहिए। बुधवार के दिन गणेशजी के मंदिर में मूँग के लड्डुओं का भोग लगाएँ तथा बच्चों को बाँटें। घर में खंडित एवं फटी हुई धार्मिक पुस्तकें एवं ग्रंथ नहीं रखने चाहिए। अपने घर में कंटीले पौधे, झाड़ियाँ एवं वृक्ष नहीं लगाने चाहिए। फलदार पौधे लगाने से बुध ग्रह की अनुकूलता बढ़ती है। तोता पालने से भी बुध ग्रह की अनुकूलता बढ़ती है। बुध के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु बुधवार का दिन, बुध के नक्षत्र (आश्लेषा, ज्येष्ठा, रेवती) तथा बुध की होरा में अधिक शुभ होते हैं।

Nirjala Ekadashi

NIRJALA EKADASHI (to get rid of sins)
========================== 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
By observing this fast  one gets the auspicious results of piligimage to all holy places, observing all 14 types of ekadashi fasts, and doing all sorts of donations.  By observing this fast one gets wealth, male offspring, good health and long life. This fast observed with faith and devotion eradicates all sorts of sins and persons who take holy bath, practices meditation with mantra and gives donation on this day gets all sorts of protection.
www.astroshaliini.com
www.astrosaar.com
 If a person gives donation gives donation in Kurukshetra during solar eclipse gets very auspicious reward. Similar reward is obtained by observing this fast and by listening bheemsaini nirjala ekadashi vrata katha.
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
www.astroshaliini.com
www.astrosaar.com
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
Method :
========
This fast is observed on the ekadashi of bright half of jyeshtha, get up early in the morning in brahm muhurat and have your bath. Weat neat and clean clothes and start worshipping lord Vishnu. Women should do their makeup by applying heena. After that one should complete worshipping ceremony with faith and devotion. Offer arghya to peepal tree with the water of pitcher. The observing the should not have food and water from sunrise of next day. As because the days of month of jyestha are very hot therefore, it is very natural to feel thirsty, and very difficult to remain without food and water but according to shastras having food and water  on this day is not allowed at all.
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
www.astroshaliini.com
Next day i.e. on dwadashi after having bath idol of lord Vishnu and peepal tree should be worshipped with water, flower, incense and lamp and prayers. After that offer food to Brahmins and you can also have it with them. Give donation and reward to Brahmins. On this day if a beggar comes to your house, don’t return him back empty handed. Finally read bheemsaini nirjala ekadahi vrat katha and chant bhajans.
🌾🌲🌾🌲🌾🌲🌾🌲🌾🌲🌾🌲