योगिनी एकादशी पर करे :
=================
30जून को योगिनी एकादशी है।
आषाढ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन योगिनी एकादशी व्रत का विधान है। इस शुभ दिन पर विष्णु भगवान जी की पूजा उपासना की जाती है।
इस दिन विष्णु भगवन जी योग मुद्रा मे जाते है । पाप का प्रायश्चित करने के लिये इस दिन का व्रत करना चहिये। सच्चे मन से माफी माँगी जाये तो सभी पाप माफ हो जाते है । इस एकादशी के दिन पीपल के पेड की पूजा करने का भी विशेष महत्व होता है।
www.astroshaliini.com
इस एकादशी का महत्व तीनों लोकों में प्रसिद्ध है। इस व्रत को करने से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं तथा मुक्ति प्राप्त होती है।
#स्नान करके सूर्या को जल चढ़ाये ।
#पीले वस्त्र पहनकर श्री हरि की पूजा आराधना करे ।
#पीले फूल पीले मिटाई अर्पित करे
#तुलसी दल अर्पित करे ।
#विष्णु जी और लक्ष्मी जी के मंत्रों का जाप करे ।
#जल वस्त्र जूते छाता का दान करे
# जल और फल खाकर व्रत करे ।
www.astroshaliini.com
स्वास्थ्य के लिये
============
कम बोले
क्रोध ना करे
मौन रहें
नम शिवाय का जाप करे ।
www.astroshaliini.com
www.astrosaar.com
पापों का नाश हो
===========
व्रत करे ॥
व्रत नही कर सकते तो सात्विक रहें ॥
सुबह शाम गजेन्द्र मोक्ष का पाठ करे ॥
पीपल का पेड़ लगवाये ॥
भग्वद्गीता का 11 अध्याय का पाठ करे ॥
अन्न क वस्त्र का दान करे ॥
www.astroshaliini.com
astroshaliini.wordpress.com
No comments:
Post a Comment