Thursday, 16 February 2017

आखिर क्यों चढ़ाया जाता है भगवान शिव को कच्चा दूध और कृष्ण को माखन

*🍀आखिर क्यों चढ़ाया जाता है भगवान शिव को कच्चा दूध और कृष्ण को माखन !🍀*

🌷हिन्दू धर्म  में हमने देखा की देवी देवताओ कोप्रसाद या कोई चढ़ावे के रूप वे चीजे दी जाती है जो उन्हें प्रिय होती है जैसे हम बजरंग बली को सिंदूर, नवरात्रों में माँ दुर्गा को लाल चुनरी औरभगवान गणेश को मोदक चढ़ाते है. लेकिन क्या आपको पता है की भगवान कृष्ण और शिव दोनों को दूध पसंद है पर दूध की अवस्था अलग-अलग है.

🌷जहाँ भगवान शिव को दूध की प्रथम अवस्था यानि की कच्चा दूध पसंद है वहीं भगवान श्री कृष्ण को दूध की अंतिम अवस्था माखन पसंद है. जिस तरह संसार में हर चीज का कारण होता है उसी प्रकार कथाओ और मान्यताओ का भी एक आधार होता है जिसे अगर सही दिशा में सोचा जाए तो पुराणों मे छुपी कई कहानियों के तथ्य मिलते हैं.

🌷भगवान शिव को कच्चा दूध चढ़ाने के पीछे ये तथ्य है कि भगवान शिव को किसी भी जीव या वस्तु की प्राकृतिक अवस्था प्रिय है. जैसे कच्चादूध, दूध की प्रथम अवस्था है. इसका मानवीकरण करें तो जिस प्रकार शिशु जन्म लेता है उसे सांसरिक बन्धनों या माया से कुछ लेना-देना नहीं होता यानि वो प्रकृति के सबसे समीप रहता है. इसी तरह बिना किसी मिलावट और नकरात्मक तत्व रहित कच्चा दूध शिव को प्रिय है.

🌷इसी प्रकार श्रीकृष्ण को मक्खन प्रिय है  जो कि दूध की अंतिम अवस्था है. जिस प्रकार मनुष्य जन्म के बाद से जीवन के कई पड़ावों से गुजरते हुए, कई अनुभवों को लेकर अपने जीवन की चरम अवस्था तक पहुंचता है. यानि वो अंत में सभी प्रकार की मोह-माया और बंधनों से मुक्त होकर मक्खन या माखन जैसी शुद्ध अवस्था तक पहुंचता है. इसलिए श्रीकृष्ण को संसार में रहते हुए भी उसके मोह में न पड़ने वाले मनुष्य बहुत प्रिय होते है !
🌷🙏🏼🌷🙏🏼🌷🙏🏼🌷

No comments:

Post a Comment