Monday, 6 March 2017

शीघ्र विवाह होने के लिये

शीघ्र विवाह होने के लिये

सात केले सात सौ ग्राम गुड और एक नारियल लेकर माता को अर्पित करें, नवमी को नारियल छ: बार, एक बार सीधा और एक बार उल्टा कन्या के सर पर वार कर नदी में प्रवाहित कर दें, केला और गुड का भोग चन्द्रमा व सूर्य भगवान के लिये निकाल दें और उसी में से थोड़ा सा प्रसाद कन्या ग्रहण करे बचे हुये पांच केले व गुड गाय को खिला दें शीघ्र विवाह होगा | 

No comments:

Post a Comment