Thursday, 27 November 2025

मार्गशीर्ष

#remedialpathmakinglifeeeasy

#मार्गशीर्ष
=============
☀️🍀🌿🍀🥀🌷✡️🌻🌸💐🌅🔯🌹🎊☀️🎉🌿🍀♥️🥀🌷
#मार्गशीर्ष #हिन्दू #पंचांग का #नौवां महीना है.इसे #अग्रहायण या #अगहन का #महीना भी कहते हैं. 
इस वर्ष 24 नवंबर 2018 (उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार) से मार्गशीर्ष का आरम्भ हो गया है। इसे हिन्दू शास्त्रों में सर्वाधिक पवित्र महीना माना जाता है. यह इतना पवित्र है कि भगवान गीता में कहते हैं कि - महीनों में, मैं #मार्गशीर्ष हूं. इसी महीने से सतयुग का आरम्भ माना जाता है.मार्गशीर्ष माह में मथुरा पुरी निवास करने का बहुत महत्व है।

 प्राचीन समय में मार्गशीर्ष से ही नववर्ष का प्रारम्भ माना जाता था। मार्गशीर्ष माह में #सनातन #संस्कृति के दो प्रमुख विवाह संपन्न हुए थे। शिव विवाह तथा राम विवाह। मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को राम विवाह तो सर्वविदित है ही साथ ही शिवपुराण, रुद्रसंहिता, पार्वतीखण्ड के अनुसार सप्तर्षियों के समझाने से हिमवान ने शिव के साथ अपनी पुत्री का विवाह मार्गशीर्ष माह में निश्चित किया था ।
astroshaliini.wordpress.com 
मार्गशीर्ष माह में मथुरापुरी निवास करने का बहुत महत्व है। स्कन्दपुराण में स्वयं श्रीभगवान, ब्रह्मा से कहते हैं -
www.astroshalini.com 
“पूर्णे वर्षसहस्रे तु तीर्थराजे तु यत्फलम् । 
तत्फलं लभते पुत्र सहोमासे मधोः पुरे ।।” 

अर्थात तीर्थराज प्रयाग में एक हजार वर्ष तक निवास करने से जो फल प्राप्त होता है, वह मथुरापुरी में केवल अगहन (मार्गशीर्ष) में निवास करने से मिल जाता है।

मार्गशीर्ष मास में केवल अन्नका दान करने वाले मनुष्यों को ही सम्पूर्ण अभीष्ट फलों की प्राप्ति हो जाती है | #मार्गशीर्षमास में अन्न का दान करने वाले मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं |
astroshaliini.wordpress.com 
Astroshaliini1@gmail.com 
शिवपुराण के अनुसार मार्गशीर्ष में #चाँदी का दान करने से वीर्य की वृद्धि होती है। शिवपुराण विश्वेश्वर संहिता के अनुसार #मार्गशीर्ष में #अन्नदान का सर्वाधिक महत्व है
astroshaliini.blogspot.com 
Astroshaliini.wordpress.com 
www.astroshalini.com 

स्कन्द पुराण में बताया गया है कि भगवान की कृपा पाने के लिए घर पर रखी भागवत को दिन में एक बार पूजा-पाठ के दौरान जरूर प्रणाम करना चाहिए।
ASTROSHALIINI.WORDPRESS.COM 
श्रीकृष्ण ने गोपियां को मार्गशीर्ष माह की महत्ता बताई थी तथा उन्होंने कहा था कि मार्गशीर्ष के महीने में यमुना स्नान से मैं सहज ही प्राप्त हो जाता हूँ अत: इस माह में नदी स्नान का विशेष महत्व माना गया है
ASTROSHALIINI.WORDPRESS.COM astroshaliini.blogspot.com 
- जो व्यक्ति मार्गशीर्ष मास में ब्रह्रा मुहुर्त में तीन दिन तक किसी पवित्र नदी में स्नान करता है उस पर भगवान की कृपा हमेशा बनी रहती है।
इस महीने से संध्याकाल की उपासना अवश्य करनी चाहिए। 
ASTROSHALIINI.WORDPRESS.COM 
जो प्रतिदिन एक बार भोजन करके समूचे मार्गशीर्ष को व्यतीत करता है और भक्तिपूर्वक ब्राह्मणों को भोजन कराता है, वह रोगों और पातकों से मुक्त हो जाता है।
🕉️ 
ASTROSHALIINI.WORDPRESS.COM astroshaliini.blogspot.com 
- अगहन मास में गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए।
तुलसी के पत्तों का भोग लगाएं और उसेप्रसाद की तरह ग्रहण करें.

- पूरे महीने "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" का जाप करें.
Astroshaliini.wordpress.com 
Astroshaliini.blogspot.com 
9910057645 
- अगहन माह की पूर्णिमा तिथि को चन्द्रमा का पूजन अवश्य करना चाहिए।इस दिन चन्द्रमा को अमृत तत्व की प्राप्ति भी होती है.
ASTROSHALIINI.WORDPRESS.COM 
इस महीने में नित्य गीता का पाठ करें.
इस महीने में संतान के लिए वरदान बहुत सरलता से मिलता है

मार्गशीर्ष में चित्रा और विशाखा शून्य नक्षत्र हैं इनमें कार्य करने से धन का नाश होता है।

मार्गशीर्ष में सप्तमी, अष्टमी मासशून्य तिथियाँ हैं। मासशून्य तिथियों में मङ्गलकार्य करने से वंश तथा धन का नाश होता है।

 ASTROSHALIINI.WORDPRESS.COM astroshaliini.blogspot.com 
9910057645 ☎️ 
-

No comments:

Post a Comment