*विशेष उपाय -*
*===============================*
*🥐हल्दी से करें ये उपाय*
*________________________________*
*⚜️1. धन प्राप्ति के लिए हल्दी उपाय*
*卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐*
धार्मिक मान्यता के अनुसार, यदि घर में धन से जुड़ी समस्या चल रही हो या धन की बचत नहीं हो पा रही हो, तो आप हल्दी का एक ज्योतिषीय उपाय कर सकते हैं. इसके लिए एक लाल रंग का स्वच्छ कपड़ा लें और उसमें हल्दी की गांठ बांध दें. फिर इसे घर की तिजोरी में रख दें. माना जाता है कि इससे लक्ष्मी मां की कृपा बनी रहती है और धन संबंधी समस्याओं का नाश होता है.
*⚜️2. डर और रुके हुए काम दूर करने का उपाय*
*卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐*
यदि आपको किसी चीज़ का डर सताता है या आपके काम बनते-बनते रुक जाते हैं, तो सुबह स्नान कर भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें हल्दी का तिलक लगाएं. इसके बाद वही तिलक अपने माथे पर लगाएं. मान्यता है कि इससे रुके हुए काम पूरे होते हैं और भय का नाश होता है.
*⚜️3. बुरे सपनों से मुक्ति*
*卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐*
यदि आपको सोते समय बुरे सपने आते हैं या अंधेरा होते ही डर लगता है, तो सोते समय अपने तकिए के नीचे हल्दी की गांठ रखकर सोएं.
*⚜️4. पैसे भूल जाने या न टिकने की समस्या*
*卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐*
यदि आप पैसे कहीं रखकर भूल जाते हैं या आपके पास पैसा नहीं टिकता, तो अपने पर्स में हल्दी की गांठ को कपड़े में बांधकर रखें. ऐसा करने से सकारात्मक परिणाम मिलते हैं.
*🫑मिर्ची से करें ये उपाय*
🌶️🌶️🌶️🌶️🌶️🌶️🌶️🌶️🌶️🌶️
*⚜️1. नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए*
*卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐*
घर से नकारात्मक ऊर्जा और बुरी नजर दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर हरी मिर्च टांगनी शुभ मानी जाती है.
*⚜️2. बुरी नजर या काला जादू से बचाव*
*卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐*
अगर आपको लगता है कि आप पर किसी ने काला जादू किया है या बुरी नजर लगी है, तो सूखी लाल मिर्च लें. इसे अपने चारों ओर 7 बार घुमाएं और फिर जला दें. माना जाता है कि इससे बुरी नजर दूर हो जाती है.
*⚜️3. नौकरी में आ रही रुकावटें दूर करें*
*卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐*
यदि आप नौकरी संबंधी समस्याओं से गुजर रहे हैं, तो 7 सूखी लाल मिर्च, एक मिट्टी का दिया और सरसों का तेल लें. दिया जलाएं और उसमें मिर्ची डालें. इसके बाद थोड़ा सा नमक डाल दें. इसे अपने कमरे में उस स्थान के पास उत्तर-पूर्व दिशा की ओर रखें, जहाँ आप कार्य करते हैं
No comments:
Post a Comment