जिसका शुक्र ख़राब हो वह सरपोखा की जड़ की 8 बारीक जड़ सफ़ेद धागे में पहन ले और शुक्र को संतुलित करने के लिए गुरु के लिए केले के पत्ते में एक दिन भोजन करे।।।पुरातन काल में लोग केले के पत्ते में भोजन ग्रहण करते थे।।।इसके अलावा यह कैसे पता चलेगा कि शुक्र खराब है आप अपनी आँख के नीचे देखे अगर गहरे गड्ढे है और गाल की त्वचा रूखी है तो जान लीजिए आप का शुक्र ख़राब है जिस से धन संबंधी समस्या आ रही है।चांदी का छल्ला थंब में शुक्रवार को पहना दे जो अपने पति की हरकत या अपने बच्चो की हरकत से परेशान हो
No comments:
Post a Comment