🌸🌸🌸अगर कोई भी काम नहीं बन रहा जिधर जाते है ,निराशा ही हाथ लगती है।काम बनते बनते बिगड़ जाता है ।
🌸🌸तो यह एक अचूक उपाय है ।
🌸🌸सुबह उठ कर साफ़ पीले कपडे पहन लेना ।किसी भी दिन कर सकते हो ।
आसन बिछाकर बैठ जाओ ,पूर्व की और मुँह करके
🌸🌸 अब 7 हल्दी की साबुत गांठे
7 जनेऊ
7 पूजा वाली छोटी सुपारी
7 पीले फूल
7 छोटी गुड की ढेली
इन को सब को पीले कपडे में बाँध लो जी।
🌸🌸अब भगवान् सूर्य का स्मरण करो और उनसे प्राथना करो के आप की मनोकामना पूरी हो।
श्रद्धा पूरी हो
🌸🌸अब यह पोटली घर में किसी ऐसी जगह पर रख देना ,जहाँ कोई भी इस को हाथ न लगा सके।
🌸🌸जब लगे के काम हो गया है तो इस पोटली को जल में विसर्जित कर के आ जाना ।🌸🌸🌸
No comments:
Post a Comment