Sunday, 11 September 2016

शनि के उपाय

शनिवार के उपाय
---------------------
शनि को अनुकूल करने के सिद्ध उपाय
प्रतिकूलसमयकोअनुकूलकैसेकरें
१. खालीपेटनाश्ते से पूर्व काली मिर्च चबाकर गुड़ या बताशे से खाएं.
२. भोजन करते समय नमक कम होने परकाला नमक तथा मिर्च कम होने पर काली मिर्च का प्रयोग करें.
३. भोजन के उपरांतलोंग खाये.
४. शनिवार व मंगलवार को क्रोध न करें.
५. भोजन करते समय मौन रहें.
६. प्रत्येक शनिवार को सोते समय शरीर व नाखूनों पर तेल मसलें.
७. मॉस, मछली, मद्य तथा नशीली चीजों का सेवन बिलकुल न करें.
८. घर की महिला जातक के साथ सहानुभूति व स्नहे बरते. क्योकि जिस घर में गृहलक्ष्मी रोती है उस घर से शनि की सुख-शांति व समृद्धि रूठ जाती है. महिला जातक के माध्यम से शनि प्रधान व्यक्ति का भाग्य उदय होता है.
९. गुड़ व चनें से बनी वस्तु भोग लगाकर अधिक से अधिक लोगों को बांटना चाहिए.
१०.उड़द की दाल के बड़ेया उड़द की दाल, चावल की खिचड़ी बाटनी चाहिए.प्रत्येक शनिवार को लोहे की कटोरी म  ें तेल भरकर अपना चेहरा देखकर डकोत को देना चाहिए.डकोत न मिलेतो उसमे बत्ती लगाकर उसे शनि मंदिर में जला देना चाहिए.
११.प्रत्येक शनि अमावस्या कोअपने वजन का दशांश सरसों क ेतेल का अभिषेक करना चाहिए.
१२.शनिमृत्युंजयस्त्रोतदशरथकृतशनिस्त्रोतका४०दिनतकनियमितपाठकरें.
१३.काले घोड़े की नाल अथवा नाव की कील से बना छल्ला अभिमंत्रित करके धारण करना शनि के कुप्रभाव को हटाता है.
१४. जिस जातक क ेपरिवार, घर म ेंरिश्तेदारी, पड़ोस में कन्या भ्रूणहत्या होती है. जातक प्रयास कर इस ेरोक ेगातो शनि महाराज उससे अत्यंत प्रसन्न होते है.

No comments:

Post a Comment