लक्ष्मी जी को पूरे वर्ष प्रसन्न रखने के उपाय ।
1. घर मेँ शालीग्राम जी की तुलसा जी सहित स्थापना करने से लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है
2. शुक्रवार के दिन तुलसा जी को जल देकर शाम के समय दीपक जलाकर आरती करने से लक्ष्मी जी खुश होती है ।
3. प्रतिदिन शाम के समय शिव मंदिर मेँ दीपक जलाने से लक्ष्मी जी अति प्रसन्न होती है 'शिवमहापुराण' के अनुसार शिव मंदिर मेँ दीपक जलाने के कारण ही कुबेर शिव जी के धन का अध्यक्ष बना था ।
No comments:
Post a Comment