Saturday, 15 December 2018

चौपाइयों को सिद्ध करने की विधि - 

चौपाइयों को सिद्ध करने की विधि - 


रामनवमी पर इन चौपाईयों को सिद्ध करने के लिए एक छोटा सा हवन करें। यह हवन रात 10 बजे के बाद ही शुरु करें। इस हवन को करने के लिए अनिवार्य सामग्रियां जान लें और उनकी मात्रा का विशेष ध्यान रखें - 


 


हवन सामग्री- 1. चंदन का बुरादा 2. तिल 3. शुद्ध घी 4. चीनी 5. अगर 6. तगर 7. कपूर 8. शुद्ध केसर 9. नागरमोथा 10. पंचमेवा और 11. जौ। इन सभी सामग्रियों को मिलाकर 108 आहुति के लिए कुल 1 सेर यानि 80 तोला सामग्री बनाएं।


अब चौपाई को पढ़ते हुए कुल 108 आहुतियां, जिसमें प्रत्येक चौपाई पढ़ते समय 1 आहुति डालें और हवन करें। प्रत्येक आहुति डालते समय चौपाई के अंत में स्वाहा अवश्य बोलें।
 
एक दिन हवन करने से ही मंत्र सिद्ध हो जाता है। इसके बाद जब तक कार्य सफल न हो, तब तक उस चौपाई रूपी मंत्र का प्रतिदिन कम-से-कम 108 बार सुबह या रात्रि को सुविधानुसार जप करें।
 
यदि दो-तीन कार्यों के लिये दो-तीन चौपाइयों का अनुष्ठान करना चाहें, तो पहले उन्हें अलग-अलग हवन करके सिद्ध कर लें।लंकाकांड की चौपाई होने पर शनिवार को हवन करें। 

 


No comments:

Post a Comment