Wednesday, 16 January 2019

खुशहाली  के लिये कुछ  वास्तु टिप्स

खुशहाली  के लिये कुछ  वास्तु टिप्स
====^==^^=^==^^^=^^=^^==^^==^

जिन कन्याओं के विवाह में विलंब हो रहा है, उन्हें वायव्य कोण (उत्तर-पश्चिम) के कमरे में रहना चाहिए। इससे उनका विवाह अच्छे और समृद्ध परिवार में होगा।

* विवाह पत्रिका कभी भूलकर भी न फाड़े क्योंकि इससे व्यक्ति को गुरु और मंगल का दोष लग जाता है।

www.astroshaliini.com
astroshaliini.blogspot.com

* रात को सोते वक्त व्यक्ति का सिर हमेशा दक्षिण दिशा में होना चाहिए। कभी भी उत्तर दिशा की ओर सिर करके नहीं सोना चाहिए। इससे अनिद्रा रोग होने की संभावना होती है साथ ही व्यक्ति की पाचन शक्ति पर विपरीत असर पड़ता है।

 www.astroshaliini.com
astroshaliini.blogspot.com

* उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) को हमेशा साफ-सुथरा रखें ताकि सूर्य की जीवनदायिनी किरणें घर में प्रवेश कर सकें।

* भोजन बनाते समय गृहिणी का हमेशा मुख पूर्व की ओर होना चाहिए। इससे भोजन सुपाच्य और स्वादिष्ट बनता है। साथ ही पूर्व की ओर मुख करके भोजन करने से व्यक्ति की पाचन शक्ति में वृद्धि होती है।

www.astroshaliini.com
astroshaliini.blogspot.com

No comments:

Post a Comment