यदि कोई व्यक्ति धन नही लौटा रहा हो तो कर्पूर के सूखे काजल से उसका नाम भोजपत्र पर लिख कर किसी भारी वस्तु के नीचे दबा कर रखना चाहिए। इस सांकेतिक साधना के फलस्वरूप वह व्यक्ति स्वयं ही धन वापस कर देगा। यह प्रयोग शुक्ल पक्ष के किसी सिद्ध मुहूर्त में करें। प्रयोग करने के बाद धैर्य पूर्वक प्रतीक्षा करें यह प्रयोग सफलता निश्चित रूप से देता है।
Provide mangal chandekar stotra
ReplyDelete