शिवजी का ये पाठ करने से जन्म कुंडली के मारक दोष समाप्त हो जाते है ।
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
मारकेश की दशा में व्यक्ति को सावधान रहना जरूरी होता है क्योंकि इस समय जातक को अनेक प्रकार की मानसिक, शारीरिक परेशनियां हो सकती हैं. इस दशा समय में दुर्घटना, बीमारी, तनाव, अपयश जैसी दिक्कतें परेशान कर सकती हैं. जातक के जीवन में मारक ग्रहों की दशा, अंतर्दशा या प्रत्यत्तर दशा आती ही हैं. लेकिन इससे डरने की आवश्यकता नहीं बल्कि स्वयं पर नियंत्रण व सहनशक्ति तथा ध्यान से कार्य को करने की ओर उन्मुख रहना चाहिए.
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
-शिव पूजा और चंद्रशेखर अष्टकम से जन्म कुंडली के मारक दोष भी टल जाते हैं।
-मारक दोष समाप्त करने के लिये लगातार 40 सोमवार तक चंद्रशेखर अष्टकम का पाठ करना चाहिये।
www.astroshaliini.com
astroshaliini.wordpress.com
www.astrosaar.com
No comments:
Post a Comment