4July 2016
सोमवती अमावस्या
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
सोम्वती अमावस्या पर पाये भगवन शिव की और चंद्रमा की कृपा । कई दोषों से मुक्ति पाने के लिये करे विशेष उपाय ।
इस दिन मानसिक परेशानियों से भी मुक्ति पा सकते है । कुंडली के दोषों को समाप्त करने मे साह्यक है ।
www.astroshaliini.com
astroshaliini.wordpress.com
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
जीवनसाथी से अगर है अनबन :-
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🍀पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाये
🍀पीले सूत को लपटें
🍀पीले फूल चढ़ाये
🍀9 बार परिक्रमा करे
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
अगर आर्थिक समस्या है तो :
🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱
पान के पते पर धान और साबुत हल्दी तुलसी के पौधे पर रखे और प्राथना करे अपनी स्थिति के सुधार का । शाम को दिया जलाये ।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
पितृ दोष की समस्या
🌿🌿🌿🌿🌿🌿
www.astroshaliini.com
www.astrosaar.com
चावल की खीर बनाकर मिटटी के बरतन मे रखे और south मे रखे और south की तरफ़ मुँह करके पितृ दोष की शांति के लिये प्राथना करे ।और खीर गरीबो मे बाँट दे ।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
Sunday, 3 July 2016
Somvati amavasya
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment