Thursday, 19 January 2017

किस तरह लाभकारी है पन्‍ना रत्‍न

किस तरह लाभकारी है पन्‍ना रत्‍न
🌹🌹🌹🌹🌹🌹

पन्‍ना बुध ग्रह एक बड़ा ही चमकदार रत्‍न है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर कम्‍प्‍यूटर पर काम करते हुए या पढ़ते हुए आंख थक जाए तो पन्‍ने को आंखों पर रखने से वह फिर से तरोताजा हो जाती हैं. नेत्र रोगों के लिए पन्ना बहुत लाभदायक है. इसके प्रभाव से आंखों की रोशनी तेज होती है.

यदि आपकी कुंडली में बुध ग्रह नीच स्‍थान में बैठा है या आपके जीवन पर बुध के कारण समस्‍याएं आ रही हैं तो आपको पन्‍ना रत्‍न धारण करना चाहिए. स्टूडेंट अगर इसे धारण करते हैं तो बुद्धि तेज हो जाती है और वो अपने एग्‍जाम में अच्‍छा प्रदर्शन कर पाते हैं.

अगर किसी को काफी समय से कोई पुराना रोग है तो पन्‍ने के प्रभाव में जातक को उस रोग से मुक्‍ति मिलती है. और वह स्‍वस्‍थ बनता है.
कहते हैं जिस घर में पन्ना होता है वहां अन्न-धन की कभी कमी नहीं होती.

इस रत्न को पांच मिनट सुबह सुबह एक गिलास पानी में घुमाएं और फिर आंखों पर वो पानी छिड़का जाए तो आंखों को लाभ मिलता है.

वृष, मिथुन, सिंह, कन्या, मकर व मीन राशि वालों के लिए यह विशेष लाभप्रद रहता है.

बुधवार को चांदी की अंगूठी में इसे धारण किया जाता है.  कुछ लोग इसे सोने में भी पहनते हैं लेकिन चांदी में धारण करना ज्‍यादा लाभ देता है. पन्‍ना कम से कम तीन रत्‍ती पहनना चाहिए. इसे दाएं हाथ की छोटी अंगुली में पहनते हैं.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹

No comments:

Post a Comment