Friday, 10 January 2025

व्यापार वृद्धि के लिए

ब्यपार बृद्धि करने के मंत्र :-

व्यापार का दैनिक कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व यदि इस मंत्र का 108 बार उच्चारण करके दुकान खोलें और व्यापार का दैनिक कार्य प्रारंभ करें तो उस दिन बिक्री बढ़ती है और किसी प्रकार का कोई उपद्रव या परेशानी नहीं आती। इस मंत्र को सिद्ध करने की कोई आवश्यकता नहीं है। नित्य दुकान खोलने से पूर्व एक माला फेरनी पर्याप्त है।
माला:- रुद्राक्ष।
समय:- दुकान खोलने के समय।
स्नान और साफ कपडे पहने और दुकान मे प्रबेश करें।
माला नहीं होने पर ऊँगली पे गिनती करते हुए मंत्र पढ़ सकते हे।
दुकान के गद्दी पे बैठ कर या दुकान खोलने के बाद मंत्र पढ़ कर ब्यपार सुरु करें आप।

मंत्रः- 
 ॐ श्री शुक्ले महाशुक्ले कमलदल निवासे महालक्ष्म्यै नमः

No comments:

Post a Comment