मंत्रः ॐ नमः वज्र का कोठा, जिसमें पिंड हमारा पैठा। ईश्वर कुंजी ब्रह्मा का ताला, मेरे आठों याम का यतो हनुमंत रखवाला।
1000 मंत्र जप करने से इसे सिद्ध करने के बाद 3 बार मंत्र के उच्चारण से कार्य संपन्न होता है।
और यह मंत्र से आप अपने सुरक्षा भी कर सकते हे जैसे आप अपने हातोली पे फूँक मारके के अपने शरीर पे हाथ फेरने से आपका रक्षा होता हे
सफ़ेद या काला रंग का आसान या बस्त्र का इस्तेमाल करें
सँस्कारित रुद्राक्ष माला जाप मे इस्तेमाल करें
भोग मे आपके सामने एक कोटोरी मे लड्डू रखें हनुमानजी केलिए
यह धुपबत्ती और घी का दीपक सामने रखें
फिर आप आसान के ऊपर बैठ कर माला जाप करें
किसी शुभ मुहूर्त मे यह अनुष्ठान कर सकते हे आप, या मंगलबार या शनिवार को करें।।
No comments:
Post a Comment