महालक्ष्मी मंत्र (अक्षय भंडार) दिवाली के रात या धनतेरस के रात कर सकते हे
ॐ श्रीं ह्रीं क्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः।
विधिः शुभ तिथि व शुभ दिन प्रातः जप करना प्रारम्भ कर दें। कम-से-कम 1100 जप या ज्यादा से ज्यादा 11000 जाप करें हमेशा आपके बरकत लगा रहेगा जैसे दिन दुगुनी रात चौगुनी
माला -रुद्राक्ष
दिशा -पश्चिम
लाल -आसान /बस्त्र
11 माला जाप करें दिवाली या किसी शुभ मुहूर्त पे
गुरु, गणेश, माता लक्ष्मी के पूजन के बाद एक एक माला गुरु गणेश का जाप करते हुए मूल मंत्र का जाप करें आप पांचउपचार पूजन के बाद जाप सुरु करें
No comments:
Post a Comment