Tuesday, 4 October 2016

संतान प्रप्ति के लिये नवरात्रि मे करे

शाम को फलाहार लेने से पहले प्रतिदिन एक छोटी बच्ची (2-9 साल) को अपने घर बुलाकर उनको माँ भगवती का स्वरुप मान कर उनको भोजन कराएं। बच्ची को प्रतिदिन कोई गिफ्ट जरूर दें। चरण स्पर्श कर संतान प्राप्ति की मन ही मन प्रार्थना करें।
पांचवे दिन माँ स्कंदमाता से संतान प्राप्ति की मनोकामना की जाती है। अत: कन्या को पांच प्रकार की श्रृंगार सामग्री देना अत्यंत शुभ होता है। इनमें बिंदिया, चूड़ी, मेहंदी, बालों के लिए क्लिप्स, सुगंधित साबुन, काजल, नेलपॉलिश, टैल्कम पावडर इत्यादि हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment